Ranchi : आरजेडी की ओर से अभी तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है। इसे लेकर बीजेपी राज्यसभा सांसद ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी के पास “खाली डिब्बा-खाली बोतल, खाली सब संसार है। ये न तो वादा पूरा करेंगे और न कोई वादा निभायेंगे। झूठे आदमी हैं झूठी कसमें खा रहे हैं और आरजेडी का झारखंड की धरती पर कुछ भी नहीं है।” बता दें कि जेएमएम, कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है, लेकिन राजद ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। घोषणा पत्र बड़े पैमाने पर जनता के लिए एक बेंचमार्क के रूप में काम करता है जिसमें संबंधित राजनीतिक दल की विचारधारा और जनता के लिए उसकी नीतियों और कार्यक्रमों का ब्यौरा होता है. दलों के मेनिफेस्टो की तुलना करके मतदाता फैसला ले पाते हैं कि उन्हें किस पार्टी को वोट देना है. ऐसा देखा गया है कि कई पार्टियां मेनिफेस्टो में तो बड़े-बड़े ऐलान करती हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद वो किए हुए वादों को निभाने में 100 प्रतिशत सफल नहीं हो पाती है।
आरजेडी का घोषणा पत्र अब तक नहीं, बीजेपी ने कसा तंज, क्या बोल गया सांसद दीपक प्रकाश… देखिये#deepakprakash #BJP #politics pic.twitter.com/VoMPtuIQ4O
— Khabar Mantra Live (@Khabarmantlive) November 16, 2024