Hazaribagh : चौपारण चेकपोस्ट के पास से एक टैंकर से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसे देख कर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। यह घटना गुरुवार दिन के करीब 11 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार एक तेल टैंकर के बोनट से अचानक धुआं उठते देख लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसे देख चालक टैंकर को साइड पर लगाकर उपचालक के साथ वाहन से कूद गया। इस घटना में देखते ही देखते पूरा चेकपोस्ट धुआं-धुआं हो गया। धुआं देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। गैस फटने के भय से चोरदाहा के ग्रामीण घर छोड़ कर भागने लगे। राहगीर भी वाहन को खड़ा कर भागने लगे। अफरा-तफरी और भयमाहौल करीब एक घंटे तक बना रहा। हालांकि आधे घंटे बाद धुआं अपने आप बंद हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद पता चला कि टैंकर में रखे यूरिया के डब्बे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी ,इस कारण धुआं तेजी से फैलने लगा।