Ranchi : राजधानी रांची की पुलिस ने एक साथ कई शिक्षण संस्थानों पर रेड मारी है। यह रेड टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के सरला बिरला स्कूल सहित एक और शिक्षण संस्थान में चल रही है। पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली थी कि झारखंड विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इन संस्थानों में भारी मात्रा में कैश छुपाकर रखे गये हैं। मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस एक्टिव मोड में आयी और ताबड़तोड़ रेड कर डाली। खबर लिखे जाने तक रेड जारी थी।
रांची के सरला बिरला स्कूल में पुलिस की RAID
By Aditya
0
21
WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Previous article
RELATED ARTICLES