Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeJharkhand273 अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को शो-कॉज

273 अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को शो-कॉज

Ranchi:  झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में डिस्पैच के दिन बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों/ मतदान कर्मियों को शो-कॉज किया गया है। 12 नवंबर को कुल 273 पीठासीन पदाधिकारी/मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे, जिन्‍हें कारण बताओ नाेटिस भेजा गया है। अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों द्वारा स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन्‍हें 15 नवंबर को दिन के 11 बजे तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया  है।

113 संस्थानों के पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज

विधानसभा चुनाव के निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु केन्द्र सरकार/राज्य सरकार के कार्यालय/प्रतिष्ठान/निकाय/शैक्षणिक संस्थान में सेवारत पदाधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति पीठासीन/मतदान पदाधिकारी के रुप में दायित्व निर्वहन हेतु की गयी थी। निर्गत नियुक्ति पत्र पर सभी पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को स्पष्ट निदेश दिया गया था कि वे दिनांक12 नवंबर को सुबह 6 बजे अपना योगदान बिरसा मुंंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में देंगे। लेकिन 113 संस्थानों के 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों ने अपना योगदान नहीं दिया, जिन्हें शो-कॉज जारी किया गया है।

113 में से कुछ संस्‍थानों की सूची

1. रोहिणी प्रोजेक्ट रोहिणी कोलियरी एनके एरिया, अनुपस्थित -16

2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस, अनुपस्थित – 09

3. बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस, अनुपस्थित – 11

4. सीसीएल एनके एरिया, डकरा, खलारी, रांची, अनुपस्थित – 17

5. एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर सेल (सीईटी), अनुपस्थित – 10

 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments