Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeJharkhandझारखंड विस चुनाव : दूसरे चरण में 42% उम्‍मीदवार युवा, 127 ग्रेजुएट

झारखंड विस चुनाव : दूसरे चरण में 42% उम्‍मीदवार युवा, 127 ग्रेजुएट

Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) और JEW (झारखंड इलेक्‍शन वॉच) ने दूसरे चरण के उम्‍मीदवारों की शैक्षणिक योग्‍यता का विश्‍लेषण जारी किया है। यह रिपोर्ट 528 में से 522 उम्‍मीदवारों के शपथ पत्र के आधार पर तैयार की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 247 उम्‍मीदवारों (47%) ने 5वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वहीं, 234 उम्‍मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्‍यता ग्रेजुएट या उससे ऊपर घोषित की है। इसके अलावा 6 उम्‍मीदवार डिप्‍लोमा धारक, 34 साक्षर और एक उम्‍मीदवार असाक्षर हैं।

उम्‍मीदवारों की शैक्षणिक योग्‍यता
शैक्षणिक योग्‍यता उम्‍मीदवार
असाक्षर 01
साक्षर 34
5वीं पास 04
8वीं पास 36
10वीं पास 91
12वीं पास 116
ग्रेजुएट 127
ग्रेजुएट प्रोफेशनल 29
पोस्‍ट ग्रेजुएट 73
पीएचडी 05
डिप्‍लोमा 06

दूसरे चरण में 55 महिला और 1 थर्ड जेंडर उम्‍मीदवार

दूसरे चरण के चुनाव में 42% यानी 220 उम्‍मीदवार युवा हैं। वहीं, 234 (45%) उम्‍मीदवारों की आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है। वहीं, 64 (12%) उम्‍मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। वहीं, इस चरण में 55 महिला उम्‍मीदवार (11%) भी चुनाव मैदान में हैं। जबकि, पुरुष उम्‍मीदवार 466 और 1 उम्‍मीदवार थर्ड जेंडर हैं।

उम्‍मीदवारों की आयु

आयु (वर्ष में) उम्‍मीदवार
25-30 71
31-40 149
41-50 132
51-60 106
61-70 52
71-80 12

Read More :

Read More : 

Read More :

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments