Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या – 254 प्राथमिक विद्यालय कोलबंगा तथा मतदान केंद्र संख्या – 255 उत्क्रमित विद्यालय रबंगदा के क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के संबंध में पोस्टर बाजी और मतदाताओं को धमकी की सूचना के उपरांत सुरक्षा बलों द्वारा सफलतापूर्वक पोस्टर-बैनर हटा दिया गया और शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। उक्त मतदान केंद्र संख्या 254 पर 50.92% तथा 255 पर 31.02% मतदान हुए हैं। ये जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी कि गयी है। वहीं सारंड़ा में पेड़ काट कर मार्ग अवरूद्द कर मतदान कार्य को बाधित करने का प्रयास किया गया लेकिन मतदाताओं को कोई रोक नहीं पाया उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। बीएसएफ के जवानों कि कड़ी निगरानी में मतदान का कार्य जरी है। वहीं चाईबासा में सुबह 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत…
52. चाईबासा (अ.ज.जा) में – 31.02%
53. मंझगांव (अ.ज.जा) में – 33.11%
54. जगन्नाथपुर (अ.ज.जा) में – 28.43%
55. मनोहरपुर (अ.ज.जा) में – 26.24%
56. चक्रधरपुर (अ.ज.जा) में – 28.12%
दर्ज कि गयी है।
Read More : चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ियां, GPS ट्रैकिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर