Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeJharkhandझारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से Voting शुरू

झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से Voting शुरू

Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्‍य की 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से Voting शुरू हो गयी है। इनमें सबसे ज्‍यादा 20 ST, चार SC और 19 अनारक्षित सीट शामिल हैं। इससे पहले सुबह 5:30 बजे से सभी बूथों में मॉक पोलिंग शुरू हो गयी थी। वोटिंग को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों में खासा उत्‍साह देखने को मिला। सुबह 5 बजे से ही मतदाता, विशेष कर महिलायें और युवा कतार में खडे दिखें। कई ग्रामीण बूथों में सुबह 6 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी। वहीं शहरी क्षेत्र में मतदाता सुबह 6:30 बजे से मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे। इस दौरान वोटिंग के प्रति मतदाताओं का उत्‍साह देखने लायक था। इसके अलावा हर बूथ पर पहला वोट डालने वाटे मतदाताओं को पीठासीन पदाधिकारी द्वारा First Voter का प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है।

वा‍ेटिंग तेज होगी और कतार लंबी नहीं रहेगी : के रवि कुमार

झारखंड के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने Khabar Mantra Live को बताया कि प्रथम चरण के मतदान की सारी प्रकिया शुरू कर राज्‍य की सभी 43 सीटों के लिये बनाये गये मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गयी है। हमलोग इस बार वोटिंग को तेज कराने के लिये सभी मतदान कर्मियों और पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी है। इसलिये इस बार वा‍ेटिंग तेज होगी और कतार लंबी नहीं रहेगी। उन्‍होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि अपने मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्‍य करें। साथ ही अपने परिवार वालों, मित्रों, परिचित और आसपास के लोगों को भी वोटिंग के लिये प्रेरित करें।

प्रथम चरण के चुनाव में कई दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर

झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में कई दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर है। इनमें राज्‍य के चार पूर्व CM और कई मौजूदा व पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। पूर्व CM चंपाई सोरेन सरायकेला से, तो उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन घाटशिला से BJP के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। वहीं, पूर्व CM अर्जुन मुंडा की पत्‍नी मीरा मुंडा भी BJP के टिकट पर पोटका विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा पूर्व CM और वर्तमान में ओ‍डिशा के राज्‍यपाल रघुवर दास की बहु पूर्णिमा दास साहू, जमशेदपुर (पश्चिमी) सीट से और पूर्व CM मधु कोड़ा की पत्‍नी गीता कोड़ा जगन्‍नाथपुर विधानसभा से चुनावी अखाड़े भी अपना भाग्‍य आजमा रही हैं। इसके अलावा मौजूदा हेमंत सरकार में मंत्री दीपक बिरूआ चाईबासा, मंत्री रामदास सोरेन घाटशिला और मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा विधानसभा से JMM के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा रांची विधानसभा में पूर्व स्‍पीकर और रांची से छह बार विधायक रहे सीपी सिंह और JMM कैंडिडेट सह राज्‍यसभा सांसद महुआ माजी के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं जमशेदपुर (पश्चिमी) सीट से JDU के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सरयू राय का हेमंत सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता से सीधा मुकाबला है। लातेहार विधानसभा से मंत्री बैद्यनाथ राम भी JMM के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

आज इन 43 सीटों पर हो रहा है मतदान

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़ सरायकेला, (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा।

पहले चरण में उम्‍मीदवार, मतदाता और बूथों पर एक नजर

कुल उम्मीदवार – 683

कुल मतदाता – 1,36,85,509

पुरुष मतदाता – 68,65,208

महिला मतदाता – 68,20,000

थर्ड जेंडर मतदाता – 301

दिव्यांग मतदाता – 1,91,553

कुल मतदान केंद्र – 15,344

शहरी मतदान केंद्र – 2628

ग्रामीण मतदान केंद्र – 12,716

18 वर्ष से 30 वर्ष के मतदाता – 41,88,636

85 वर्ष से ऊपर के मतदाता – 63,725

100 साल से ऊपर के मतदाता – 995

Read More : चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ियां, GPS ट्रैकिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर

Read More : 

Read More : 

Read More : बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोग घायल

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments