Latehar : झारखंड विभानसभा चुनाव 2024के पहले चरण के मतदान में महज दो दिन शेष रह गया है। इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में अति संवेदनशील इलाकों में स्थापित मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग कर्मियों का हैली ड्रॉपिंग कार्य शुरु हो गया है। वहीं जिला स्टेडियम से राजहार स्थित हैलीपैड तक कर्मियों को पहुंचाया जा रहा है। हैलीकॉप्टर से कर्मियों को कलस्टर तक हैली ड्रॉप किया जा रहा है।
बताते चलें कि लातेहार जिला अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र है। इसमें लातेहार और मनिका विधानसभा सीट शामिल है। मनिका विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथ अतिसंवेदनशील बूथों में शामिल है। इसको लेकर हैलीड्रॉपिंग कार्य जारी है।
Read More : सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे सभी मतगणना केंद्र : निर्वाचन आयोग