Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandPALAMU में 8.90 लाख रुपये जब्त, फल व्यवसायी की गाड़ी में मिला...

PALAMU में 8.90 लाख रुपये जब्त, फल व्यवसायी की गाड़ी में मिला CASH

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Palamu : पलामू के नावाबाजार थाना के समीप चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में टीम ने एक कार से 8.90 लाख रुपये नकद बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग में पैसे मिलने के बाद जब एसएसटी टीम ने उस्ताद अंसारी नामक कार सवार से पूछताछ की तो उस्ताद अंसारी रुपये के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद एसएसटी टीम ने रुपये जब्त कर लिए। जब्त रुपये एक फल व्यवसायी के हैं। मामले में पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

वहीं मामले में नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उस्ताद अंसारी फल व्यवसायी हैं और वे डाल्टनगंज के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान बरामद रुपये के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा पाए। मामले में आगे की जांच की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है। सभी थाना क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं और एसएसटी टीम की तैनाती की गई है। एसएसटी टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, जिसमें यह पैसे बरामद हुए हैं।

कुछ दिन पहले ही पलामू के रेहला थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर से लाखों रुपये बरामद हुए थे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और किसी भी व्यक्ति को 50 हजार रुपये से अधिक नकद लेकर चलने पर रोक है।

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे सभी मतगणना केंद्र : निर्वाचन आयोग

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments