Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandनवादा के इस इलाके में सनसनी...जानिये क्यों

नवादा के इस इलाके में सनसनी…जानिये क्यों

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

Bihar : बिहार के नवादा से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे बाइक के साथ जली हुई लाश मिली है। बीच सड़क पर हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मरनेवाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना नगर थाने के खरीदी बीघा इलाके की है। वहीं घटनास्थल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह नवादा नगर थाना क्षेत्र के सिसवां जानेवाली रोड के समीप एक कचरा जमा करनेवाले स्थान पर बाइक के साथ जली हुई लाश मिली। बाइक के साथ मृतक की लाश भी काफी हद तक जल चुकी थी। यह भी पता नहीं चल पाया कि मृतक महिला थी या पुरुष। फिलहाल पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है। ममाले का खुलासा तो जांच के बाद ही हो पायेगा।

मामले में सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि घटना स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से सैंपल कलेक्शन किया है। उसके आधार पर पता चल पाएगा कि जलाई गई लाश महिला की थी या पुरुष की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। पुलिस कांड करनेवालों को गिरफ्तार कर लेगी और पूरी घटना का जल्द उद्बेदन किया जाएगा। इस इलाके में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है, ताकि गाड़ी और बदमाशों की पहचान हो सके।

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments