Ranchi : आज राजधानी रांची में PM मोदी की विशाल चुनावी सभा और रोड शो होने जा रहा है। शाम 5 बजे से रोड शो रातू रोड स्थित सर्ड मैदान में सभा होगी उसके बाद वहीं से रातू रोड चौक तक रोड शो का आयोजन होगा। सुरक्षा चाक चौबंद है। बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती है। साथ ही रोड के दोनों ओर बेरिकेटिंग लगाई गयी है। अचंभे वाली बात यह है कि रोड शो ऐसे क्षेत्र में हो रहा है जहां भाजपा समर्थक मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। रातू रोड में कुल 90 बूथ हैं जिनमें हर चुनाव में भाजपा के पक्ष में 80 प्रतिशत मतदान होता है। इस रोड शो के जरिये पीएम मोदी चार विधानसभा के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे जिसमें हटिया, हटिया, मांडर और कांके विधानसभा सीट के मतदाता शामिल हैं। करीब 17 लाख मतदाताओं को साधने का प्रयास पीएम के रोड शो के माध्यम से किया जा रहा है। जिस क्षेत्र में PM मोदी की सभा और रोड शो हो रहा है, वहां के बूथों के बूथों पर मतदाताओं के ट्रेंड भाजपा के पक्ष ही रहा है।
तीन किलोमीटर के दायरे में 5 लाख वोटर
PM मोदी का रोड शो जिस क्षेत्र में होने जा रहा है वहां एक बड़ी हिन्दू आबादी है। करीब 5 लाख मतदाता है जो चार विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं। पीएम मोदी की सभा और रोड शो में चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी और हिमंता बिस्वा सरमा सहित केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री शामिल रहेंगे।
बीजेपी में सिर फुटव्वल को कंट्रोल करने के लिये रोड शो
बताया जा रहा है कि PM मोदी का रातू रोड में रोड शो का उद्देश्य मतदाताओं को साधना तो है ही साथ ही टिकट बंटवारे के दौरान जिस तरह से बीजेपी ने रार पैदा हुई थी उस खाई को भी भरना है।