Ranchi: झारखंड पुलिस में स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित दारोगा अनुपम की हत्या के तीन महीने बाद रांची पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दारोगा के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या में डीजल चोर गिरोह की संलिप्तता सामने आयी है। रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने झारखंड के कई जिलों में दबिश देने के बाद दो आरोपियों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि एक अपराधी को पलामू जिले से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, अपराधियों की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
दो अगस्त की रात कांके रिंग रोड में मारी गयी थी गोली
बता दें कि दारोगा अनुपम की हत्या दो अगस्त 2024 की रात रांची के कांके रिंग रोड में संग्रामपुर के पास गोली मार कर दी गयी थी। जानकारी के मुताबिक, रात में अपने दोस्त की बर्ड थे पार्टी में शामिल होने के बाद अनुपम बाइक से अपने बैचमेट के घर जाने के लिये निकले थे। वहीं, उनके दोस्त कार से आगे निकले थे। इस दौरान अनुपम की डीजल चोरों से भिड़ंत हो गई थी। इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें चार गोली मार दी। इधर, जब काफी देर हो गयी और अनुपम अपने बैचमेट के घर नहीं पहुंचे, तो देर रात उनके दोस्त उन्हें खोजने के लिये निकले। इस क्रम में अनुपम के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनके दोस्त संग्रामपुर पहुंचे, जहां अनुपम सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े थे। इसके बाद दोस्त उन्हें रिम्स ले गये, जहां डॉक्टरों ने अनुपम को मृत घोषित कर दिया।
12 दिनों के भीतर 100 से अधिक लोगों से हुई पूछताछ
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक पुलिस कर्मी की हत्या किन परिस्थितियों में हुई, आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपराधियों ने दारोगा को चार गोली मार दी, इन सारे सवालों के जवाब पुलिस की स्पेशल टीम अपराधियों के मुंह से उग्रलवाने में लगी है। बता दें कि दारोगा अनुपम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिये रांची पुलिस के एक दर्जन से अधिक पुलिस अफसर लगे हुए हैं। पिछले 12 दिनों में 100 से अधिक लोगों को रांची पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। इनमें एक दर्जन से अधिक वैसे लोग में शामिल थे, जो 2 अगस्त की रात बर्थ डे पार्टी में शामिल थे।