Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandहेमंत सरकार में कुप्रशासन-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अन्नदाताओं का मान और महिलाओं...

हेमंत सरकार में कुप्रशासन-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अन्नदाताओं का मान और महिलाओं का सम्मान : BJP

Ranchi : झारखंड में किसानों और महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए बड़ा आरोप लगाया है…बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सवाल उठाते हुए कहा कि साल 2021,22 और 23 को राज्य में सुखा पड़ा तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्रॉप इंश्योरेंस नहीं लिया जिससे राज्य के लाखों किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और मौजूदा वर्ष में जब अच्छी बारिश हुई तो इंश्योरेंस ले लिया..आप बताएंगे इंश्योरेंस कंपनी से कितने का डील किया है।

उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर के बाद जब झारखंड में हमारी सरकार बनेगी तो अन्नदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने बन्द कर दिया फिर से शुरू करेंगे और 5000 प्रति एकड़ प्रति वर्ष किसानों को देंगे। वहीं गौरव वल्लभ ने महिलाओं के मुद्दे पर हेमंत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम सिर्फ चुनाव के समय एक हज़ार नहीं देंगे बल्कि हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मइयां समान योजना के लिए हेमंत सरकार ने सरकार की सारी योजनाओं का पैसा मांग लिया और वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन जैसी योजनाओं को अधर में लटका दिया। हमारी सरकार में ऐसा नहीं होगा, सभी को एक जैसा सम्मान मिलेगा।

गौरव वल्लभ ने युवाओं के मसले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि नवंबर 2025 तक 1.5 लाख युवाओं के नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी तेवर दिखाए और कहा कि 27 नवंबर के बाद बीजेपी की सरकार बनने पर चुन-चुन कर घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और उन्हें बाहर निकाला जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक बड़ाइक,अजय शाह भी मौजूद थे।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments