Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhand45 दिन का बिजली बिल 23 LAKH

45 दिन का बिजली बिल 23 LAKH

Bihar : बिहार में बीते कुछ समय से स्मार्ट मीटर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कभी राजनीतिक दल इसका विरोध करते हैं, तो कभी आम लोग इसके विरोध में धरना देते नज़र आते हैं। इसी क्रम में एक नया मामला मधेपुरा से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के लिये उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक कर रही है, लेकिन मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर नगर पंचायत में अगस्त में लगाये गये स्मार्ट मीटर ने उपभोक्ताओं को रुलाना शुरू कर दिया है। बता दें कि नगर पंचायत के पान दुकानदार पप्पू मुखिया के घर में लगे स्मार्ट मीटर पर करीब 23 लाख का बिजली बकाया दिख रहा है। इसको लेकर उपभोक्ता ने कुछ दिन पहले बिजली दफ्तर में आवेदन भी दिया है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।

वहीं दुकानदार का कहना है कि अगस्त महीने में उनकी पत्नी बबीता देवी के नाम से उनके घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया था । करीब 45 दिन बीत जाने के बाद उनके मोबाइल पर मेसेज आया कि करीब 23 लाख का बिजली बिल बकाया है। इसके बाद पटना कंट्रोल ने उन पर लगातार बकाया बिजली बिल भुगतान करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इससे वे परेशान हैं।

दो और मामले आये सामने

बिजली बिल में गड़बड़ी का यह अकेला मामला नहीं है। ऐसे ही दो और मामले सामने आये हैं। इसमें डाकबंगला के पास रहने वाले उपभोक्ता विजय राम के घर में लगे स्मार्ट मीटर का बकाया करीब 27 लाख रुपए बताया गया है। वहीं, सौदागर ठाकुर के स्मार्ट मीटर का बिजली बकाया बिजली बिल करीब 80 हजार रुपए बताया जा रहा है।

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments