Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandस्वीप अभियान में तेजी लाने के लिये CEO ने दिये निर्देश

स्वीप अभियान में तेजी लाने के लिये CEO ने दिये निर्देश

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है की विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये स्वीप के कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के सभी साधनों यथा पोस्टर, बैनर, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन आदि का इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य करें। बता दें कि यह बातें उन्होंने सोमवार को निर्वाचन सदन में स्वीप समिति के सभी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।

कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा मतदान के कार्य में लगने वाले वॉलिंटियर को चयनित कर मुख्यालय द्वारा उनकी ट्रेनिंग के लिए तैयार सामग्री से उनकी ट्रेनिंग भी पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर के रूप में काम करने वाले स्कूली बच्चों को ससमय सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराते हुए इसका प्रचार भी करें, जिससे आम लोगों के बीच मतदान केंद्र के प्रति कोई भ्रांति न उत्पन्न हो।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, कल्याण विभाग के सचिव कृपानंद झा, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव अभय नन्दन अंबष्ट, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजीव लोचन बक्शी सहित निदेशक कला एवं संस्कृति, पीआईबी, प्रेस क्लब, दूरदर्शन, आकाशवाणी, नेहरू कला केंद्र के प्रतिनिधि एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय के स्वीप से जुड़े वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More : 

Read More : 

Read More : 

Read More : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, रांची सीट किसके नाम… जानें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments