Garhwa : गढ़वा जिला के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 81 से पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव ऊर्फ छोटे राजा ने आज नगर अनुमंडल स्थित कार्यालय में आज अपना नामांकन किया। वहीं अनंत प्रताप देव ऊर्फ छोटे राजा ने कहा कि यहां का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी रहा है। जब मैं विधायक था तो लोगों के रोजगार का ख्याल रखते हुये यहां पर रोजगार की आधारशिला हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रखे थे। उसके साथ यहां कई और प्लांट को स्थापित करते हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे, यही मेरा सपना भी है। ताकि पलायन पर अंकुश लग सके।
भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि पंद्रह वर्षों से यहां के विधायक है लेकिन अब तक कोई भी योजना को धरातल पर नहीं उतार सके और न ही लोगों के पलायन को रोक सके। विधायक बनते ही इस क्षेत्र में रोजगार और पलायन को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, यही इस क्षेत्र के लिए मेरा सपना है।
अनंत प्रताप देव ऊर्फ छोटे राजा ने भवनाथपुर विस सीट से भरा पर्चा, क्या बोले… देखिये pic.twitter.com/jXBWU6rZWo
— Khabar Mantra Live (@Khabarmantlive) October 21, 2024
Read More : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, रांची सीट किसके नाम… जानें