Ranchi: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य भर में पुलिस-प्रशासन प्रमुख चौक-चौराहों और चेक पोस्ट पर लगातार सर्च अभियान चला रहा है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में भी तेजी आयी है। इसी कड़ी में चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के दो एसएलआर राइफल बरामद किये हैं। एएसपी अभियान, चाईबासा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157 बटालियन के साथ गठित संयुक्त छापेमारी दल को सर्च अभियान के दौरान यह सफलता मिली है।
लादुराडीह एवं सुरुगाडा के जंगल में छिपाकर रखे गये थे हथियार
इन हथियारों को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य अमित मुंडा, प्रभात मुंडा, चमन उर्फ लंबु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, वीर सिंह, हेमंती एवं संजय द्वारा कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लादुराडीह एवं सुरुगाडा के जंगल में छिपाकर रखा गया था। गुप्तभ सूचना के आधार पर छापेमारी दल ने इलाके के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। इस क्रम में दो एसएलआर रायफल बरामद किये गये।
Read More : दरिंदे की खोज में जुटी पुलिस, दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
Read More : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, रांची सीट किसके नाम… जानें