Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeJharkhandJMM ने EC को लिखी चिट्ठी, किया यह अनुरोध

JMM ने EC को लिखी चिट्ठी, किया यह अनुरोध

Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव में शहरी एवं ग्रामीण मतदान केंद्रों पर मतदान का समय-अलग अलग रखने पर JMM ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। JMM महासचिव विनोद पांडेय ने पत्र में लिखा है कि शहरी वोटरों की अपेक्षा ग्रामीण वोटरों को मतदान के लिए कम समय देना, चुनाव आयोग के सबको समान अवसर देने के सिद्धांत के प्रतिकूल है। दरअसल, चुनाव आयोग ने राज्य भर के शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की व्यवस्था की है। जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों पर मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।

ऐसे निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में भी कमी आएगी

विनोद पांडेय का यह भी कहना है कि JMM गांव और गरीब का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में भी कमी आएगी। इसलिए, चुनाव आयोग से आग्रह है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के समय के अंतर को समाप्त किया जाए, ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने का समान अवसर मिल सके।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments