Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandमहापर्व पर लोगों को घर आने-जाने में हो सकती है दिक्कत

महापर्व पर लोगों को घर आने-जाने में हो सकती है दिक्कत

Jamshedpur :  झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं। तैयारियों के बीच जिला प्रशासन ने बस मालिकों की बैठक हुई है। इस बैठक में बस मालिकों के एसोसिएशन से चुनाव को सुचारु रूप से संपादित कराने के लिये कम से कम 400 बसें 9 से 13 नवंबर तक उपलब्ध कराने कि बात कही गयी है। इस पर बस मालिकों ने जिला प्रशासन को लोकसभा चुनाव के लिये ली गयी बसों का पैसा नहीं दिये जाने कि बात कही है। उन्होंने बताया है कि पिछली बार 310 से अधिक बसें ली गयी थी, लेकिन उसके पैसे का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। अब एक बार फिर से विधानसभा चुनाव के लिये बसें मांगी जा रही हैं। बकाया भुगतान मामले में पूर्वी सिंहभूम प्रशासन ने कहा है कि वे लोग इस मसले पर गंभीर हैं और दो से तीन दिनों में पैसे सभी ब मालिकों के बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।

वहीं बस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शर्मा ने कहा की हमेशा कि तरह चुनाव में उन्होंने सहयोग किये हैं। इस बार भी वह सब सहयोग करेंगे। बस मालिकों ने यह भी कहा कि क्यूंकि उस वक्त फेस्टिव सीजन होगा और डिमांड भी काफी ज्यादा होगी, इस कारण बसों को लेकर हमलोगों ने कहा है कि बसों की संख्या थोड़ी कम की जाए, ताकि यात्रियों को भी कोई दिक्कत नहीं हो। बस मालिकों ने खासतौर पर बिहार जाने वाली बसों को राहत देने की मांग की है। हालांकि, प्रशासन ने इस पर स्पष्ट तौर पर कोई बात नहीं कही है।

चुनाव को देखते हुए बसें 9 से 13 नवंबर के बीच मांगी गयी हैं, लेकिन यह संभावना जतायी जा रही है कि छठ के मौके पर भी बसों को लेकर संकट हो सकता है। गांव जाने वालों को भले बस मिल जाए, लेकिन वापसी के समय उन्हें बस मिलेंगी, ऐसी उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments