Muzaffarpur: एक महिला के दाह संस्कार से लौट रहे लोगों के साथ दर्दनाक घटना घट जाने कि खबर सामने आयी है। दाहसंस्कार ख़तम होने के बाद जब लोग वापस लौट रहे थे तो बस कि छत पर बैठे 10 लोगों में से सात लोग अचानक करेंट की चपेट में आ गये, जिससे वह बुरी तरह झुलस गये। मिली जानकारी के अनुसार बस जैसे ही कोनहारा घाट से आगे बढ़ी कि बस की छत पर बैठे लोग बिजली के तार के संपर्क में आ गये । वहीं बस के भीतर और ऊपर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। जब तक बस को रोका गया, तब तक सात लोग झुलस चुके थे। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है जाब लोग मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी के चदुआ से 60 वर्षीय महिला उर्मिला देवी के दाह संस्कार में शामिल होने बस से हाजीपुर गये थे।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में उर्मिला देवी के समधी व पातेपुर बड़िया के रहनेवाले दिलीप राय की मौत हो गयी। घटना में झुलसे चदुआ के उपसरपंच सुरेश राय, विनय कुमार, सेती राय, सुरेश राय, सोनू कुमार, रिशु कुमार, पप्पू राय व कुंदन कुमार का हाजीपुर के सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि उर्मिला का निधन होने के बाद उनके दाह संस्कार के लिये लोग चदुआ से बस से गुरुवार की सुबह हाजीपुर गये थे जहां से लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया। इस बस पर करीब तीस से चालीस लोग सवार थे।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या