Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandइस दिन से बदल जायेगा रांची का ट्रैफिक रूट

इस दिन से बदल जायेगा रांची का ट्रैफिक रूट

Ranchi : राजधानी रांची के ट्रैफिक रूट को बदल दिया गया है। यह बदलाव दुर्गा पूजा को लेकर किया गया है। रांची के ट्रैफिक SP कैलाश करमाली के आदेश से रूट मैप और अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार आगामी 13 अक्टूबर तक पूजा और विसर्जन कार्यक्रम निर्धारित है। इसको लेकर कई रास्तों में गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी। वहीं, पंडाल के आसपास पार्किग की व्यवस्था की गयी है। यह व्यवस्था रोज शाम को 4 बजे से अगले दिन भोर के 4 बजे तक लागू रहेगी।

भारी वाहनों का समय तय

9.10.2024 से 12/13.10.2024 तक रोज भोर के आठ बजे से अलगे दिन भोर के चार बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी।

निजी व यात्री वाहनों का परिचालन मार्ग

9.10.2024 से 12/13.10.2024 तक रोज दिन के चार बजे से अगले दिन भोर के चार बजे तक तक निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन की अलग व्यवस्था की गई है।

ये होगी व्यवस्था

  • सभी प्रकार को निजी वाहन/ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा। सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड में आने वाले निजी वाहन सैनिक मार्केट/ जीईएल चर्च कम्प्लेक्स तक ही जा सकेगा।
  • पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट (रातु रोड) की ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियों का परिचालन 04:00 बजे अपराहन से प्रातः 04:00 बजे तक मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तथा यहीं से हरमू चौक की ओर होगा। हरमू की तरफ से किशोरगंज होकर रातु रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा। इस ओर से आने वाले ऐसे सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड से मिनाक्षी सिनेमा मोड एवं रात्तु रोड होकर पिस्का मोड की ओर जाएंगे। हरमू बाईपास रोड के तरफ से पिरका मोड़ की तरफ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास से पीपर टोली होकर कटहल मोड/हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जाएंगे।
  • कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क/रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक, लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातु रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाईन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक एवं डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेगी।
  • लालपुर से कोकर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा, सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगे. कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली होकर अपने गंतव्य तक जाएगी।
  • हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती है।
  • कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बुटी जमशेदपुर या कांटाटोली के तरफ जा सकती है। मेन रोड़ में 04:00 बजे अपराह्न से अगले दिन 04:00 बजे सुबह तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  • समय 04:00 बजे अपराह्न से अगले दिन 04:00 बजे सुबह तक न्यू गार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  • शहरी क्षेत्र में आवश्यक सामग्री लाने वाली गाड़ियां प्रातः 04:00 बजे से 08:00 बजे के बीच ही आ सकेगी।

इन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था

  • डोरंडा/सुजाता चौक से मेन रोड में आने वाले निजी एवं दो पहिया वाहन – सैनिक मार्केट/जीईएल चर्च कांप्लेक्स
  • फिरायालाल से बकरी बाजार की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के निजी एवं दो पहिया वाहन- जिला स्कूल/बाल कृष्ण स्कूल कैम्पस
  • डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहन- मिशन चौक के पास/संत जॉन्स स्कूल के सामने
  • स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्वालुओं के वाहन- रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक रोड के दोनों तरफ रेलवे पार्किंग
  • लालपुर से कोकर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन- साधु मैदान/बिजली ऑफिस
  • खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन- रामलखन यादव कालेज कैंपस
  • कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन- न्यू मार्केट आटो स्टैंड
  • हरमू बाईपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन- बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के पास
  • पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक, रातु रोड आने वाले वाहन- दुर्गा मंदिर के पहले जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने
  • बरियातु रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन- नागाबा खटाल पार्किंग, जाकिर हुसैन पार्क के पास पार्किंग
  • हरमू बाईपास से किशोरगंज तक आने वाले वाहन- मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे
  • हरमू चौक के पास अवस्थित पूजा पंडाल- हरमू मैदान
  • बरियातु हाउसिंग के पास पूजा पंडाल- बरियातू मैदान में पार्किंग
  • सीएमपीडीआइ के पास पूजा पंडाल- कैंब्रियन स्कूल के आगे पार्किंग
  • पुराना विधान सभा मैदान स्थित पंडाल- शहीद मैदान

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments