Ranchi: राजधानी रांची के तमाड़ स्थित 700 साल पुराने दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन के विरोध में हिंदू और आदिवासी संगठन आमने-सामने है। इसे लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को मंदिर में ताला जड़ दिया। इसके बाद विभिन्न संगठनों ने तमाड़ और बुंडू बंद का आह्वाहन किया। मिली जानकारी के अनुसार तमाड़ और बुंडू में आदिवासी समुदाय द्वारा प्राचीनकालीन दिउड़ी मंदिर में ताला लगाकर पूजा को बाधित करने के विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर बंदी का समर्थन किया है। हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मंदिर में ताला लगाने वालों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने मंदिर में ताला लगाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है।
अगर बंद के असर की बात करें तो बुंडू और तमाड़ में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है। प्रशासन ने लोगों को मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और ताला लगाने वालों की पहचान करने के लिए जांच भी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें की ताला जड़े जाने की सूचना मिलने पर हिंदू राष्ट्र सेना के तमाड़ मंडल अध्यक्ष गौरव गांगुली भी सैकड़ों लोगों के साथ मंदिर परिसर पहुंच गये और तालाबंदी का विरोध किया। जिसके बाद शाम में कई संगठनों ने ताला जड़े जाने के विरोध में मशाल जुलूस निकाला और शुक्रवार को तमाड़ और बुंडू बंद रखने की घोषणा की। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मोहनलाल मरांडी दलबल के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। एसडीएम ने स्थानीय लोगों से ताला खोलने का आग्रह किया, लेकिन वे ट्रस्ट के गठन के विरोध में अड़े हुए थे। उनका कहना था कि उनकी सहमति के बगैर ट्रस्ट का गठन किया गया है। बाद में प्रशासन ने सख्ती बरती और ताला तोड़ कर मंदिर में पुनः पूजा शुरू करवाई। बता दें की एसडीएम और ग्रामीणों के बीच करीब तीन घंटे तक वार्ता चली लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। उनका कहना था कि ट्रस्ट का गठन नियम विरुद्ध किया गया है। दिउड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास के बाद से ही उनकी अनदेखी की जा रही है। इधर एसडीएम ने मंदिर में ताला जड़नेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक विकास कुमार मुंडा की ओर से आठ करोड़ रुपये की लागत से होनेवाले सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास छह माह पूर्व किया गया था। ग्रामीणों ने सौंदर्यीकरण के कार्य को भी रोके रखा है। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक नियम के तहत ट्रस्ट का गठन नहीं हो जाता है, तब तक वे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए तैयार नहीं हैं।
Read More : CM से मिल बाहर निकले MLA समीर मोहंती, अंदर क्या हुआ… जानिये
Read More : रांची के पूर्व DC छवि रंजन को मिली बेल
Read More : झारखंड में 14 ठिकानों पर ATS की रेड, सात आतंकी गिरफ्तार
Read More : MP में नवाजी जायेंगी झारखंड की दो लेखिका
Read More : चंपाई सोरेन का छलका दर्द, अपने फेसबुक वाल पर किया पोस्ट
Read More : एक और डॉक्टर की जीवनलीला खत्म
Read More : भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी, सुनामी का अलर्ट जारी