मुंबई पुलिस की माने तो अंबानी परिवार की शादी दरअसल एक सार्वजनिक समारोह है। इसलिए सबसे व्यस्त शहर की ट्राफिक व्यवस्था के लिए बदलाव किये गये हैं। बदलाव सिर्फ पुलिस ने ही नहीं किया है। डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को उतरने की अनुमति दी गयी है। सब कुछ इसलिए है क्योंकि अंबानी परिवार की शादी है। अब भी अगर किसी को इस बात पर कोई संदेह हो कि देश दरअसल कौन चलाता है तो इस एक शादी से उनके दिमाग का ताला खुल जाना चाहिए।
पूंजी और सत्ता का गठजोड़ कैसे काम करता है, यह भी लोगों को टीवी चैनलों में दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से यही शादी देश के प्रमुख समाचारों में शामिल है। कमाल है कि पक्ष और विपक्ष दोनों ही इस शादी में एक ही कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। इसके बाद भी अगर किसी के दिमाग की बत्ती नहीं जलती है तो कुछ और खाने से भी वह बत्ती नहीं जलेगी क्योंकि वह पूरी तरह फ्यूज हो चुकी है।
इस एक शादी ने मोदी जी की परेशानी बढ़ा दी क्योंकि उनके हिसाब वाले शहजादा ने इस शादी से खुद को दूर रखते हुए आम के बीच एक दूसरी और लंबी लकीर खींच दी है। बताया जाता है कि जब मुकेश अंबानी खुद शादी का निमंत्रण देने गये थे तो राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई। अब शादी का न्योता होने के बाद भी वह नहीं पहुंचे। लिहाजा यह माना जा सकता है कि मोदी जी के कथित शहजादे का संसद के भीतर और बाहर अडाणी और अंबानी को लेकर हमला जारी रहेगा।