Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सीआईएसएफ और कंपनी के सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में महुआर निवासी 26 वर्षीय युवक प्रेम महतो की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।
क्या हुआ था घटनास्थल पर?
गुरुवार को बड़ी संख्या में विस्थापित एडीएम बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि बीएसएल में विस्थापितों को नियोजन मिले। इसी दौरान बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ जवानों ने अचानक बल प्रयोग किया, जिससे प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई।
घायलों का इलाज जारी
लाठीचार्ज में घायल लोगों को बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हुए इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना के बाद बढ़ा आक्रोश
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लाठीचार्ज की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।
Read More :- रामनवमी पर्व: गढ़वा में ड्रोन से निगरानी, पुलिस अलर्ट
Read More :- अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने कोयला कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कोल सचिव को सौंपा ज्ञापन
Read More :- वक्फ बिल संशोधन पर बिहार की राजनीति में बवाल, जेडीयू के चार नेताओं ने दिया इस्तीफा
Read More :- आयुष्मान भारत घोटाला: Jharkhand के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta के PS समेत कई ठिकानों पर ED का छापा