Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के अध्यक्ष को पत्र लिखकर पंचपरगनिया भाषा के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन संख्या 4/2018 के तहत राज्य की विभिन्न भाषाओं में सहायक प्राध्यापक पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन पंचपरगनिया भाषा में अब तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
श्री कमलेश ने कहा कि झारखंड की जनजातीय भाषाओं संथाली, मुंडारी, कुड़ुख, हो, खड़िया और क्षेत्रीय भाषाओं नागपुरी, खोरठा, कुरमाली में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन पंचपरगनिया भाषा के आवेदकों को अब तक साक्षात्कार की तिथि का इंतजार है। इससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं और खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक ही विज्ञापन संख्या के तहत आयोजित परीक्षा में केवल पंचपरगनिया भाषा को छोड़कर अन्य सभी भाषाओं की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जो न्यायसंगत नहीं है। इस कारण से आवेदकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आयोग से मांग की है कि जल्द से जल्द साक्षात्कार की तिथि घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जाए, ताकि आवेदकों को राहत मिल सके।