Saturday, April 5, 2025
spot_img
HomeRajyaBiharकैसी है लालू प्रसाद यादव की तबीयत? दिल्ली एम्स में जारी है...

कैसी है लालू प्रसाद यादव की तबीयत? दिल्ली एम्स में जारी है इलाज

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

JharkhandNews: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार रात उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, उन्हें एम्स के Cardiothoracic and Neurosciences Centre विभाग में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टर राकेश यादव की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

पीठ में सूजन और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण कराया गया भर्ती

सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की पीठ में गंभीर सूजन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं सामने आई हैं, जिसके कारण उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया। इससे पहले, बुधवार सुबह उनकी तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही राबड़ी आवास में हलचल बढ़ गई थी। दिनभर उनके स्वास्थ्य की देखभाल घर पर ही की गई, लेकिन शाम होते-होते पटना के पारस हॉस्पिटल में उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया और देर रात एम्स में भर्ती किया गया।

डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में लालू यादव

एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल लालू यादव की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में भर्ती रखा जा सकता है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान, राबड़ी देवी, संजय यादव, मनोज झा, प्रेम चंद गुप्ता, जय प्रकाश नारायण यादव और भोला यादव समेत कई नेता एम्स में मौजूद हैं।

पहले भी गंभीर बीमारियों से जूझ चुके हैं लालू यादव

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पहले से ही किडनी, हृदय और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्होंने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार देखा गया था। हालांकि, हाल ही में उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराना पड़ा।

लालू यादव के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनकी जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उनकी सेहत को लेकर अधिक स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments