Jharkhand: राजधानी रांची के RIMS में एक आरोपी ने पुलिस के द्वारा पकडे जाने के डर से जहर लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी . दरअसल झुमरीतिलैया में इस 65 वर्षीय बुजुर्ग ने 5 और 7 साल की 2 बच्चियों से दुष्कर्म किया था. मंगलवार को पीड़ित बच्चियों के परिजन तिलैया थाना पहुंचे थे. थाने में केस दर्ज होते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंच गयी. पुलिस के आने से पहले 65 वर्षीय आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कीटनाशक खा लिया़ इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. कोडरमा सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया़ बाद में उसे राजधानी रांची के रिम्स रेफर किया गया. रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात आरोपी ने दम तोड़ दिया.
पिता की शिकायत पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
पीड़ित नाबालिगों के पिता हलवाई मोहल्ला निवासी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी 5 और 7 साल की बेटी सोमवार की शाम को घर के ठीक पीछे स्थित आरोपी के घर दूध लाने गयी थी. इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बच्चियों को बहला फुसलाकर एक कमरे में ले गया. जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया .
बच्चियों को जान से मारने की धमकी
शाम में दोनों बच्चियां पड़ोस में दूध लेने गयी थी जब काफी देर तक बच्चियां घर नहीं लौटी, तो मां को संदेह हुआ. वह सीधे दूध वाले के घर पहुंच गयी. घर के अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी. अंदर गयी, तो देखा कि आरोपी ने एक बच्ची का मुंह दबा रखा है.. इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया, तो वह दोनों बच्चियों को जान से मार देगा.
पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ था केस
दूसरी तरफ, आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने जहर खा लिया.