Ranchi: राजधानी रांची में लगातार दो दिनों में दो नेताओं की हत्या ने राज्य में हलचल मचा दी है, और अब इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए उन्हें जिम्मेदारी लेने और सरकार की कानून व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।
बाबूलाल मरांडी ने सीएम पर कसा तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तंज कसते हुए लिखा, “हेमंत सोरेन जी, अगर आपको रमज़ान की इफ्तारी और ईद की बधाई देने से फुर्सत मिल गई हो, तो राजधानी रांची में दो दिनों में हुई दो नृशंस हत्याओं की जिम्मेदारी भी लें।” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में अपराधियों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब नेता ही नहीं, आम नागरिक भी इन अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। मरांडी ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई और कहा कि राज्य सरकार को अब गंभीर कदम उठाने चाहिए।
सुहागिनों का मिट रहा सिंदूर : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा, “यह स्थिति अब इतनी गंभीर हो गई है कि सुहागिनों का सिंदूर मिट रहा है, बच्चे अनाथ हो रहे हैं और परिवार उजड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज और परिवार की तबाही का परिणाम है।” उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था को सुधारें, ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें। कहा कि, “विपक्ष हर वार को झेल सकता है, लेकिन अपराधियों द्वारा जनता पर वार करना हम नहीं सहेंगे। डायलॉग बाजी छोड़कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें, अन्यथा विपक्ष भी पलटवार करना जानता है।”
दो दिनों में दो नेताओं कि हुई हत्या
गौरतलब है कि 26 मार्च को भाजपा नेता और पूर्व पार्षद अनिल टाइगर की हत्या कर दी गई थी, जिसके विरोध में भाजपा, आजसू और जेएलकेएम ने रांची में बंद का आह्वान किया था। इसके बाद गुरुवार रात, अपराधियों ने आजसू नेता भूपल साव की भी हत्या कर दी। इन हत्याओं ने रांची में भय और असुरक्षा का माहौल बना दिया है।
Read More :- अनिल टाइगर हत्याकांड: प्रदर्शनकरियों से डीएसपी ने कहा- क्रिमिनलवा त पकड़ाइये गइल… सरकार त चली और 5 साल चली
Read More :- सारंडा जंगल में 200 से अधिक प्रजातियों के पौधे विलुप्त, जांच की मांग
Read More :- पहले भाजपा और अब आजसू नेता की हत्या, सड़कों पर स्थानीय लोगों का दिख रहा आक्रोश
Read More :- झारखंड में खिलाड़ियों को मिलेगा सरकारी नौकरी में आरक्षण और आर्थिक लाभ
Read More :- फुलप्रूफ प्लानिंग कर हजारीबाग में की गई थी एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या