JharkhandNews: रांची के कांके थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना कांके चौक के पास घटी, जहां अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगते ही अनिल टाइगर मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से इलाके में मची दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई। अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश जारी है।
डीजीपी की हाई लेवल मीटिंग के बीच हत्या से सवाल खड़े
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के दौरान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता की अगुवाई में विधि-व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग चल रही थी। ऐसे में राजधानी के पास कांके में जनप्रतिनिधि की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Read More :- हजारीबाग घटना पर भाजपा का हंगामा, बाबूलाल मरांडी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Read More :- रांची: ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी, 20 लाख के गहने लेकर फरार हुए बदमाश
Read More :- जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामला: हाईकोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशन पर लगी रोक हटाने से किया इनकार
Read More :- हजारीबाग हिंसा: दो गुटों में झड़प, 10 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज