Kml Desk: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू होगी, ऐसे में जो उम्मिदवार आवेदन करना चाहते है वे कल से आवेदन कर सकते है।
पद विवरण
यह भर्ती बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के अंतर्गत विभिन्न जिलों और विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनियों में की जाएगी। कुल 19,838 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्न वर्गों के लिए वैकेंसी की संख्या कुछ इस प्रकार है। जिनमें गैर आरक्षित (UR) के लिए 7935 पद, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के लिए 1983, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3174, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3571, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2381, पिछड़ा वर्ग महिलाओं (BCW) के लिए 595 पद है।
योग्यता और शारीरिक मानक
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। शारीरिक मानक के तहत पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 से 165 सेमी तक होनी चाहिए, जबकि महिलाओं के लिए 155 सेमी निर्धारित की गई है।
आयु सीमा और वेतन
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को हर माह 21,700 से 69,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। आवेदन शुल्क एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये है, जबकि अन्य वर्गों के लिए यह शुल्क 675 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।