Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार को नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में नवनियुक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सीएम हेमंत सोरेन की सोच स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड को पूरा करने का प्रयास रहा है। आने वाले दिनों में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफ़ी बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि रिम्स में मरीजों के दबाव को कम करने के लिए बहुत जल्द ही 5 सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल की स्थापना करने जा रहे हैं। झारखंड में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया था। डॉ अंसारी ने जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 10 हज़ार से अधिक बहाली की बात भी कही। साथ ही साथ सेवानिवृत्त डॉक्टरों से भी सेवाएं ली जाएगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार, अभियान निदेशक अबु इमरान सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली निकलने जा रही है सरकार
नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नवनियुक्त 56 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 38 चिकित्सा पदाधिकारी, 11 दंत चिकित्सक और 57 ओटी टेक्निशियन को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनके मंत्री बनने के बाद झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक नई उम्मीद जगी है। सीएम का सपना है कि राज्य के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद, स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर संसाधन और सुविधाएं देने की दिशा में पहल की जा रही है। इससे चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, सरकार स्वास्थ्य विभाग में बहुत जल्द बंपर बहाली निकलने जा रही है, जिससे न केवल चिकित्सा सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि झारखंड के युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
समाज को दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। अब आप जानता के बीच जाकर अपनी सेवाएं देंगे। आपनी क्षमता से समाज को एक खूबसूरत दिशा देने का प्रयास करेंगे। आपकी पोस्टिंग विभिन्न अस्पतालों में होगी और आपका यही प्रयास होना चाहिए कि मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले। उन्होंने नवनियुक्त डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों से कहा कि मैं आपके साथ हूं। हमलोग कदम से क़दम मिला कर चलेंगे और झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे लेकर जाएंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जा रहा है मजबूत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य को बहुत जल्द कई मेडिकल कॉलेज भी देने जा रहे हैं। साथ ही साथ मेडिकल सीटें भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। हर पंचायत में हेल्थ कॉटेज बनाने की व्यवस्था करने जा रहे हैं। एआई टेक्नोलॉजी के तहत इलाज की व्यवस्था की जाएगी। जल्द ही रोबोटिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से इलाज की व्यवस्था की जाएगी। डॉ इरफान अंसारी ने 108 एम्बुलेंस का विस्तार करने और रिमोट एरिया में बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने भी बात कही।
एयर एम्बुलेंस के माध्यम से बचाई गई हजारों लोगों की जान
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में आम लोगों के लिए एयर एम्बुलेंस की सेवा शुरू की गई थी। इस सुविधा के माध्यम से हज़ारों लोगों कि जान बचाने का काम किया गया। अब प्रत्येक जिले में हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में स्थापित बड़ी कंपनियों को सीएसआर फंड के माध्यम से भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के लिए निर्देश दिया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों को मरीजों की मौत पर उनके बकाए बिल को माफ करने का भी सख्त निर्देश दिया गया है, ताकि मरीज के परिजनों को दुख की घड़ी में परेशान न होना पड़े।