Ranchi: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के अगले ही दिन रांची पुलिस ने गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों की पहचान कल्लू बंगाली उर्फ समीर बागची, अजय सिंह और वसीम अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कट्टा, चार कारतूस और मोबाइल बरामद किया है। बता दें कि विगत 7 मार्च को रांची के बरियातू इलाके में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा के ऊपर अपराधियों ने गोलीबारी की थी। इस वारदात में अमन साहू गैंग की संलिप्तता सामने आई थी। इसके बाद रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस की अलग-अलग टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में बुधवार को अमन साहू गिरोह के तीन अपराधी रांची पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
एटीएस की टीम ने एनकाउंटर में अमन साहू को किया था ढेर
गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधारी ढोढा घाटी के पास अमन साहू के गुर्गों ने पुलिस वाहन पर बम फेंका और गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच अफरातफरी में अमन साहू ने झारखंड एटीएस के एक जवान का इंसास राइफल छीन लिया और भागते हुए जवानों पर गोलीबारी करने लगा। जवाबी कार्रवाई में झारखंड एटीएस के जवानों ने भी ताबड़तोड़ राउंड गोलियां चलाई और गोली लगने से अमन साहू मौके पर ही ढेर हो गया। जानकारी के मुताबिक, झारखंड एटीएस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में कुल 38 राउंड गोलीबारी की। वहीं, अमन साहू को छुड़ाने आये उसके गुर्गे जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गये।
अमन साहू को रायपुर से रांची लेकर आ रही थी एटीएस की टीम
हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या और रांची में कोयला कारोबारी पर गोलीबारी मामले में अमन साहू गिरोह की संलिप्तता सामने आ रही थी। इसी के बाद झारखंड एटीएस की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची थी और रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अमन साहू को ट्रांजिट रिमांड पर रांची ला रही थी। उसे रांची एनआईए कोर्ट में उसे पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जाता। बता दें कि रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कारोबारी के दफ्तर के बाहर गोलीबारी मामले में अमन साहू अक्टूबर 2024 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था।