Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeCrimeनक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जीम्कीइकीर के जंगल में आईईडी बरामद

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जीम्कीइकीर के जंगल में आईईडी बरामद

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Chaibasa: जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत जीम्कीइकीर के पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी को प्‍लांट किया था। लेकिन, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। वहीं, बम निरोधक दस्‍ता की मदद से आईईडी को जंगल में ही सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बरामद आईईडी करीब 3 किलो का था।

नक्सलियों के भ्रमणशील होने की सूचना पर चलाया जा रहा था सर्च अभियान

पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर को शीर्ष नक्सली नेता अजय महतो के अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी के बाद टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम सरजामबुरु, जीम्कीइकीर गांव के सीमावर्ती जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीम्कीइकीर के पास जगल से आईईडी बरामद हुआ। उल्‍लेखनीय है कि शीर्ष नक्‍सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र के जंगल में लगातार भ्रमणशील है। इसको लेकर सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

चार दिन पहले ही जराईकेला में नक्‍सलियों ने किया था आईईडी विस्‍फोट

सुरक्षाबलों द्वारा नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान सारंडा के जंगलों में कई बार मुठभेड़ हुई है। इस क्रम में सुरक्षाबलों ने कई न‍क्‍सलियों को ढेर भी किया है। हालांकि, कई बार सुरक्षाबलों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि चार दिन पहले ही जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबिला के जगल में नक्‍सलियों ने आईईडी विस्‍फोट किया था। इस दौरान सर्च ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ 197वीं बटालियन के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। तीनों घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाकर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments