Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandसिरम टोली मुख्य सरना स्थल के द्वार पर रैंप के विरोध में...

सिरम टोली मुख्य सरना स्थल के द्वार पर रैंप के विरोध में आदिवासी समाज ने बनाई मानव श्रृंखला

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: राजधानी रांची में निर्माणाधीन सिरम टोली मेकॉन फ्लाईओवर आदिवासी समाज के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। खासतौर पर सिरम टोली मुख्य सरना स्थल के द्वार पर बनाए गए रैंप को लेकर आदिवासी समाज ने कड़ा विरोध जताया है। समाज के लोगों ने सड़क किनारे मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि रैंप के कारण सरना स्थल में आने-जाने में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

सरहुल पर्व पर उत्पन्न होगी परेशानी

आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि आगामी 1 अप्रैल को सरहुल पर्व है। इस मौके पर रांची के विभिन्न इलाकों से पारंपरिक शोभायात्रा निकलती है, जो सिरम टोली सरना स्थल पहुंचती है। लेकिन फ्लाईओवर का रैंप शोभायात्रा में बाधा उत्पन्न करेगा। समाज के लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले।

विधानसभा तक बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

आदिवासी संगठनों ने ऐलान किया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपने विरोध को और तेज करेंगे। इसके तहत हरमू सहजानंद चौक से लेकर विधानसभा तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। समाज के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फ्लाईओवर के रैंप को हटाया जाए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments