Ranchi: झारखंड में बीजेपी विधायक दल का नया नेता जल्द ही तय हो जाएगा। इसके लिए आज (गुरुवार, 06 मार्च) पार्टी के विधायकों की अहम बैठक होगी। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसकी घोषणा बैठक के बाद की जाएगी।
बीजेपी ने विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दो वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. के लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी दी गई है।
दोनों पर्यवेक्षक आज रांची पहुंचेंगे और शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में विधायकों की राय ली जाएगी और फिर नए नेता के नाम की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव पार्टी संगठन के लिए अहम फैसला है, क्योंकि यह नेता विधानसभा में पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाने का काम करेगा।