चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा घटना जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के बलीबा गांव की है, जहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया। इस धमाके में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं। इनमें से दो जवानों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक जवान को गंभीर चोट लगी है।
घायल जवानों को किया गया एयरलिफ्ट
घायल जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
सर्च अभियान के दौरान हुआ धमाका
मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 197 बटालियन नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया। यह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है और यहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
नक्सलियों की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सुरक्षाबलों ने हाल ही में नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर चलाए गए अभियान में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में एक पुराने नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया। यहां से एक देशी पिस्टल, दो कार्बाइन, एक रायफल, दस किलो आईईडी, 58 डेटोनेटर और अन्य हथियार बरामद किए गए।
सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने सोमवार को भी नक्सलियों की सक्रियता के संकेत मिलने के बाद गुवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी और जंगली इलाकों में सर्च अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबल नक्सल उन्मूलन के लिए पूरी तरह सतर्क हैं और अभियान जारी रहेगा।