रांची: साल के सबसे पवित्र महीनों में से एक रमज़ान की शुरुआत आज से हो गई है। इस महीने को विशेष प्रार्थना, उपवास और आत्मसंयम का समय माना जाता है। इसी क्रम में हर रात 8 बजे से 10:30 बजे तक विशेष नमाज़ (तरावीह) अदा की जाएगी, जो केवल रमज़ान के दौरान ही पढ़ी जाती है। यह प्रार्थना लगभग 25 दिनों तक चलेगी।
रमज़ान को शांति, दयालुता और प्रार्थनाओं की स्वीकृति का समय माना जाता है। इस दौरान लोग खुद के साथ-साथ परिवार, समाज और देश की खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।
मा.मुख्यमंत्री जी जोहार आप एंव आपके परिवार संग देश प्रदेश की जनता को *रमज़ान के पाक महीने की हार्दिक शुभकामनाएं@HemantSorenJMM @INCIndia @IrfanAnsariMLA @PradeepYadavMLA @RajeshKinc @DipikaPS @JMMKalpanaSoren @MLARamgarh @Binay__Sinha @JmmJharkhand @INCJharkhand @AmbaPrasadINC pic.twitter.com/ZLaTrmItl1
— Haji Matloob Imam (@MatloobImam) March 1, 2025
स्थानीय धार्मिक स्थलों में भी विशेष तैयारियां की गई हैं। हाजी मतलुब इमाम ने कहा कि यह महीना आत्मचिंतन और अच्छे कार्यों को अपनाने का अवसर है। उन्होंने कहा, “हम पूरे महीने सभी के सुख-शांति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंगे। ईश्वर सभी को खुशहाल और स्वस्थ रखे।”
रमज़ान के दौरान उपवास रखने वाले लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक बिना कुछ खाए-पिए रहते हैं और शाम को उपवास खोलते हैं। इस दौरान समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है।