रांची: सदर अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया। बच्ची की चोरी के आरोप में पुलिस ने 22 वर्षीय पुतुल उरांव को गिरफ्तार किया है, जो निसंतान थी और बच्चे की चाहत में इस वारदात को अंजाम दिया।
झाड़-फूंक के बहाने रची थी साजिश
एसएसपी के अनुसार, पुतुल उरांव, जो रांची के नर्कोपी थाना क्षेत्र की रहने वाली है, कई दिनों से सदर अस्पताल के चक्कर लगा रही थी। इसी दौरान उसकी नजर नवजात बच्ची की मौसी सुकुरमुनी देवी पर पड़ी, जो बच्ची को लेकर अस्पताल परिसर में टहल रही थी। पुतुल ने झाड़-फूंक कराने का बहाना बनाया और बच्ची की मौसी को अपने साथ पहाड़ी मंदिर ले गई। वहां मौका पाकर उसने बच्ची को चुरा लिया और फरार हो गई।
200 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने किया खुलासा
बच्ची की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और चार टीमों का गठन कर छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद अभियुक्त का सुराग मिला। पुलिस ने पहले नर्कोपी के बेरो इलाके में छापेमारी की और फिर सख्त पूछताछ के बाद अभियुक्त के घर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
बच्ची के मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और रांची पुलिस की तत्परता की सराहना की। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।