KhabarMantraLive: केरल के एर्नाकुलम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जेपीएससी-01 की टॉपर रहीं शालिनी विजय, उनकी मां शकुंतला और भाई मनीष विजय ने आत्महत्या कर ली। मनीष विजय कक्कनाड स्थित कस्टम विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। शालिनी विजय झारखंड में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत थीं, लेकिन दो साल पहले छुट्टी लेने के बाद वह ड्यूटी पर वापस नहीं लौटी थीं।
घर से मिली तीनों की लाश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों का शव उनके सरकारी आवास में मिला। शालिनी विजय और उनके भाई मनीष का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था, जबकि उनकी मां शकुंतला बिस्तर पर मृत पाई गईं। पुलिस के अनुसार, तीनों की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी, जिससे घर से तेज दुर्गंध आने लगी थी।
सहयोगियों को हुई अनहोनी की आशंका
जब मनीष विजय तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे, तो उनके सहयोगियों को शक हुआ। वे जब उनके घर पहुंचे, तो अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां तीनों के शव मिले।
आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि शकुंतला पहले से अपने बेटे के साथ रह रही थीं, जबकि करीब एक साल पहले शालिनी भी उनके साथ आकर रहने लगी थीं। हालांकि, तीनों ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।