Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeEducationJAC पेपर लीक: 10वीं की साइंस और हिंदी परीक्षा रद्द, JAC की...

JAC पेपर लीक: 10वीं की साइंस और हिंदी परीक्षा रद्द, JAC की ओर से कड़ा कदम

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Jharkhand: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं कक्षा की साइंस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। JAC सचिव ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि वायरल हुए प्रश्नपत्र में कई सवाल हूबहू मिल रहे थे। इसे गंभीरता से लेते हुए JAC अध्यक्ष ने आपात बैठक बुलाई और बड़ा फैसला लिया।

JAC ने 10वीं कक्षा की साइंस और हिंदी की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। अब इन दोनों विषयों की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी, जिसकी नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।

यूट्यूबर पर कार्रवाई की तैयारी

इस पेपर लीक मामले में कोडरमा जिले के यूट्यूबर प्रिंस कुमार का नाम सामने आ रहा है। जांच में सामने आया है कि उसने मैट्रिक का प्रश्नपत्र अपने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए वायरल किया था। JAC ने इस मामले को गंभीर मानते हुए कोडरमा के उपायुक्त (DC) को पत्र लिखकर 24 घंटे के भीतर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

BJP ने हेमंत सरकार पर बोला हमला

इस मामले को लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अपने X (Twitter) हैंडल पर पोस्ट कर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है और सरकार लापरवाह बनी हुई है।

JAC की ओर से कड़ा कदम

JAC की ओर से साफ किया गया है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

अब छात्रों को दोबारा परीक्षा देने के लिए तैयार रहना होगा। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments