Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeEducationरांची में 7वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्रिंसिपल सस्‍पेंड, DSE...

रांची में 7वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्रिंसिपल सस्‍पेंड, DSE ने की कार्रवाई

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची स्थित एक सरकारी स्‍कूल में गुरु-शिष्‍य के रिश्‍ते को शर्मसार करने के मामला में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) ने राजकीय मध्‍य विद्यालय बीएमपी डोरंडा के प्रिंसिपल शेखर कुमार झा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई स्‍कूल की ही एक छात्रा द्वारा प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का सीधा आरोप लगाने के मामले में हुई है। बता दें कि सबसे पहले खबर मंत्र लाइव ने 10 फरवरी को इस खबर को प्रमुखता से अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर प्रसारित किया था। इसके तीन दिन बाद ही आरोपी प्रिंसिपल शेखर कुमार झा को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

Read More : Traffic Update: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव

छात्रा ने DC और DSE से की थी प्र‍िंसिपल की शिकायत

दरअसल, 7वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्‍कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ दुर्व्‍यहार और छेड़छाड़ की लिखित शिकायत रांची उपायुक्‍त मंजूनाथ भजंत्री और जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज से की थी। इसके बाद DC ने DSE और DEO की निगरानी में क्षेत्रीय जांच पदाधिकारी के नेतृत्‍व में जांच समीति गठित की थी। इसी समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर DSE बादल राज ने कार्रवाई की। आरोपी प्रिंसिपल शेखर कुमार झा को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनउनका मुख्‍यालय क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बेड़ो कार्यालय होगा।

Read More : इन्‍फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, तुरंत सुनवाई से इंकार

छात्रा की मदद करने वाली शिक्षिका का दूसरे स्‍कूल में ट्रांसफर

इस मामले में पी‍ड़ि‍त छात्रा की मदद करने वाली शिक्षिका का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। 13 फरवरी को DSE कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, 27 जनवरी को स्कूल की ही एक शिक्षिका के माध्‍यम से व्‍हाट्स ऐप पर छात्रा की लिखित शिकायत प्राप्‍त हुई थी। जांच समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि उक्‍त स्‍कूल में शिक्षकों के बीच आपसी तालमेल का घनघोर अभाव है। वहीं, प्रिंसिपल शेखर कुमार झा और उक्त शिक्षिका को स्‍कूल में चल रही निम्‍न स्‍तर की राजनीति का केंद्र बिंदु बताया गया है। इसलिये, एक ओर जहां प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया, तो शिक्षिका को छात्रा की मदद करने का खामियाजा दूसरे स्‍कूल में ट्रांसफर के रूप में चुकाना पड़ा है। शिक्षिका का अगले आदेश तक के लिये राजकीय उत्‍क्रमित मध्‍य विद्यालय, बाघाडीह, बुंडु पदस्थापन कर दिया गया है।

Read More : झारखंड के जनजातीय बहुल इलाके में जल्द खुलेंगे 1220 नए आंगनबाड़ी केंद्र

देखें वीडियो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments