Kml Desk : रांची रेल मंडल द्वारा सिरमटोली-मेकन केबल स्टे ब्रिज के निर्माण के कारण रांची रेल मंडल द्वारा एक बार फिर ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव किया जाएगा। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई ट्रेनें 13 से 22 फरवरी तक रद्द कर दी गई है। ऐसे में अगर आप भी इस दौरान यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार इस लिस्ट को जरूर देखें।
Read More : शब-ए-बारात पर 14 को सार्वजनिक छुट्टी, झारखंड सरकार ने जारी की अधिसूचना
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची:
- रांची-हावड़ा-रांची (18628/18627)
- हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू (68036/68035)
- वर्दवान-हटिया एक्सप्रेस (13503)
- हटिया-वर्दवान एक्सप्रेस (13504)
- हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601)
- रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर (58034/58033)
- हटिया-सांची-हटिया पैसेंजर (58663/58664 और 58665/58666)
Read More : देवघर में दिनदहाड़े बम मार कर प्रिंसिपल की ह त्या, जमीन विवाद में घटना की आशंका
मार्ग में बदलाव होने वाली ट्रेनें:
- मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) 15 फरवरी को और
- रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (13425) 18 फरवरी को मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।