रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को मैट्रिक और इंटर की आगामी परीक्षाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, यह एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा हुई। डॉ. हांसदा ने मुख्यमंत्री को बताया कि परिषद परीक्षा संचालन को लेकर पूरी तरह तैयार है और छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बता दें कि झारखंड अधिविद्य परिषद राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता है। हर साल लाखों छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं। परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए इस बार भी कई अहम बदलाव और सुधार किए गए हैं।