Latehar: JJMP उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों ने लातेहार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। दोनों उग्रवादियों की पहचान पप्पू साव और चंदन प्रसाद के रूप में हुई है। लातेहार SP कुमार गौरव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि झारखंड पुलिस की आत्मसमर्पण नीति के तहत दो JJMP उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। इन दोनों के खिलाफ छिपादोहर थाना और लातेहार थाना में नक्सली कांड दर्ज हैं। इनमें पप्पू साव के ऊपर 4 और चंदन प्रसाद के ऊपर एक मामले दर्ज हैं। इन दोनों के आत्मसमर्पण में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Read More : झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में 109 पदों पर निकली vacancy, 15 फरवरी तक करें आवेदन
पुलिस की नई दिशा नीति से प्रभावित होकर किया आत्समर्पण: SP
SP कुमार गौरव ने बताया कि सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के समादेष्टा याद राम बुनकर के नेतृत्व में सीआरपीएफ और छिपादोहर थाना की पुलिस के द्वारा इनके परिवार के लोगों को आत्मसमर्पण कराने के लिये समझाया गया। वहीं, हाल के दिनों में आत्मसमर्पण करने वाले कई नक्सलियों को पुलिस की नई दिशा नीति का लाभ मिला है। इन सभी चीजों से प्रभावित होकर दोनों उग्रवादियों ने आत्मसर्पण किया। लातेहार SP ने यह भी बताया कि हाल के दिनों नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने सभी नक्सलियों से अपील की कि हथियार छोड़ कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और आत्मसर्पण नीति का लाभ लें।
Read More : ED के नाम पर वसूली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा