Ranchi: झारखंड अधिविध परिषद (JAC) अध्यक्ष का पद खाली रहने के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है। इस कारण परीक्षा में देरी की आशंका से परीक्षार्थी और उनके अभिभावक चिंतित हैं। अब इस मामले पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर सूबे की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार JAC अध्यक्ष का पद बेचने की तैयारी में है।
Read More : झारखंड एकेडमिक काउंसिल को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, परीक्षा में हो सकती है देरी!
‘‘मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित होने की संभावना प्रबल’’
बाबूलाल मरांडी ने लिखा है, ‘‘JAC अध्यक्ष का पद खाली रहने के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गयी है। 25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटर की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने थे, लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। कुछ लोग पूर्व अध्यक्ष की पुनर्नियुक्ति के लिए पैरवी लगा रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री नये सिरे से नियुक्ति चाहते हैं। हेमंत सरकार का यह खेल नियुक्ति/ पुनर्नियुक्ति का नहीं, बल्कि भीतरखाने बोली लगवा कर JAC अध्यक्ष पद को बेचने का है।’’
Read More : IPS अनुराग गुप्ता होंगे झारखंड के नियमित DGP, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
‘‘स्कूली बच्चों को अपनी गंदी राजनीति में घसीट रहे हैं CM’’
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने CM हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा है, ‘‘पहले तो हेमंत सोरेन सिर्फ बेरोजगार युवाओं को अपनी राजनीति का शिकार बनाते थे, लेकिन अब JAC अध्यक्ष पद के लिए भीतरखाने बोली लगवा कर स्कूली बच्चों को भी अपनी गंदी राजनीति में घसीट रहे हैं। शर्म करनी चाहिए ऐसी सरकार को।’’
जैक अध्यक्ष पद खाली रहने के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गई है। 25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटर की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने थे, लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
कुछ लोग पूर्व अध्यक्ष के पुनर्नियुक्ति के लिए…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 3, 2025
Read More : CBSE Board Exam 2025: कक्षा 10 और 12 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड