Thursday, March 13, 2025
spot_img
HomeNews Updateचाईबासा में नक्‍सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्‍सली ढेर

चाईबासा में नक्‍सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्‍सली ढेर

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi/Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्‍सलियों को ढेर कर दिया। वहीं, CRPF 209 बटालियन के एक जवान के भी घायल होने की सूचना है। दरअसल, जिले के पुलिस कप्‍तान (SP) आशुतोष शेखर को गुप्‍त सूचना मिली थी कि सोनवा थाना क्षेत्र के नचलदा जंगल में भाक‍पा माओवादी के दस्‍ता सदस्‍य भ्रमणशील हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

READ MORE : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़,अलर्ट मोड में प्रशासन

एक महिला और एक पुरुष नक्‍सली की मौत

सुरक्षाबलों को देखते ही न‍क्‍सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जबाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षबलों ने भी मुहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान दो नक्‍सली मारे गये। दोनों मृत नक्‍सलियों में एक पुरुष व एक महिला शामिल है। इनमें एक की पहचान जोनल कमांडर संजय गंझू के रूप में हुई है। SP ने भी दो नक्‍सलियों की मौत की पुष्टि कर दी है।

READ MORE : राष्ट्रीय एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

CRPF 209 बटालियन के एक जवान घायल

सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद बाकी नक्‍सली घने जंगल का फायदा उठा कर फरार होने में सफल हुए। इस मुठभेड़ में घायल जवान की पहचान CRPF 209 बटालियन के अमन कोंगाड़ी के रूप में हुई है। उनके हाथ में चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें रांची रेफर कर दिया गया है। फि‍लहाल, सुरक्षबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

READ MORE : नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पटीशन में प्रथम आने वाली झारखंड की छात्राओं से मिले CM हेमंत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments