Ranchi: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के मदरसा रहमनिया, डोरंडा परासटोली और हिन्दीपीढ़ी शाखा में धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर मुख्य अथिति के रूप में शब्बीर अंसारी, डॉ एस. एस. सिंह, हाजी मजहर, हाजी हलीम, हाजी शराफत हुसैन, मास्टर शरीफ एहसान मजहरी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय धवज फहराया। इस दौरान मदरसा की बच्चियों ने अपने सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गीतों से खूब प्रभावित किया।
Read More : मनरेगा घोटाला: IAS पूजा सिंघल के खिलाफ CBI जांच को लेकर दायर PIL खारिज
कार्यक्रम में ये लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम में शाहरुख सिद्दीकी, मसूद हसन, मिर्ज़ा ग़ालिब, हाजी तौहीद, शादाब खान, आतिफ, इकबाल अंसारी, इमरान हवारी, मौलाना जिब्राइल रहमानी, अरशद इमाम, मुनव्वर रजा व नाशिद हमीदी सहित मोहल्ले के लोग शामिल हुए। वहीं रहमानी ट्रस्ट के चेयरमैन हाफिज मोहम्मद मिकाइल रहमानी ने आये हुये अतिथियों का आभार जताते हुए ट्रस्ट के लिए दुआ और सहयोग की अपील की।
Read More : रांची में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद, छात्रों और अभिभावकों में चिंता का माहौल