Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeEducationJEE Mains परीक्षा 22 जनवरी से , प्रशासन ने की कदाचार रोकने...

JEE Mains परीक्षा 22 जनवरी से , प्रशासन ने की कदाचार रोकने की सख्त तैयारी

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

KhabarMantraLive: JEE Mains 2025 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है, जिसे  कदाचार मुक्त  बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। रांची में परीक्षा के लिए तीन केंद्र  बनाए गए हैं— Oxford School (ऑक्सफोर्ड स्कूल) (Old HB Road), Arunima Technical Services (अरुणिमा टेक्निकल सर्विस) (Lower Chutia) और Future Bride (फ्यूचर ब्राइड) (Pundag)।

कड़ी सुरक्षा, निषेधाज्ञा लागू

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की  गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने तीनों परीक्षा केंद्रों के आसपास  कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन इलाकों में 21 जनवरी से 30 जनवरी तक 6:00 AM से 9:00 PM तक Section 144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी।

इसके तहत परीक्षा केंद्र के 300 मीटर के दायरे  में cyber cafes, photocopy shops, और printing shops की दुकानें बंद रहेंगी। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि BNS Section 163  के तहत इन नियमों का सख्ती से पालन  कराया जाए।

परीक्षा का शेड्यूल

JEE Mains 2025 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो पालियों  में आयोजित होगी—

  • First Shift (पहली पाली): 9:00 AM से 12:00 PM
  • Second Shift (दूसरी पाली): 3:00 PM से 6:00 PM

परीक्षार्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश

  • Admit Card  और ID Card  परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा।
  • एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड का QR Code Scanning के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा।
  • Full-sleeve shirts (फुल स्लीव शर्ट), big buttons (बड़े बटन वाले कपड़े) और dark-colored clothes (गहरे रंग के कपड़े) पहनकर आने पर रोक लगाई गई है।
  • परीक्षा केंद्र पर  कड़ी निगरानी रखने के लिए 21 जनवरी को पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा और प्रशासनिक अधिकारी  निरीक्षण करेंगे।

प्रशासन का कहना है कि परीक्षा को पारदर्शी  और कदाचार मुक्त  बनाने के लिए  हर संभव कदम उठाए गए हैं। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन  नियमों का पालन करें ताकि किसी प्रकार  परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments