Thursday, March 13, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandJharkhand Assembly की 25 समितियों का पुनर्गठन, कल्पना महिला, बाल विकास समिति...

Jharkhand Assembly की 25 समितियों का पुनर्गठन, कल्पना महिला, बाल विकास समिति की सभापति

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: Jharkhand Assembly के बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है और इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्दनाथ महतो के दिशा निर्देश में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की प्रक्रिया एवं कार्यों के संचालन के नियमों के तहत 25 समितियों को पुनर्गठन किया है और इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। गांडेय विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए महिला और बाल विकास समिति का सभापति बनाया गया है। जबकि बरही के विधायक ऐसा पद दिया गया है जो आमतौर पर विपक्षी दल को दिया जाता है। उन्हें लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नियुक्त किए गए अन्य MLA की सूची

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक बसंत सोरेन को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति
  • कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव को जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति
  • भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को सामान्य प्रयोजन समिति
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक हेमलाल मुर्मू को प्राक्कलन समिति
  • झामुमो विधायक निरल पूर्ति को सरकारी उपक्रम संबंधी समिति
  • माले विधायक अरूप चटर्जी को सरकारी आश्वासन समिति
  • कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव को आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति
  • झामुमो विधायक उमाकांत रजक को निवेदन समिति
  • झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी को अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति
  • इसके अलावा, अन्य विधायकों को भी विभिन्न समितियों का अध्यक्ष बनाया गया है, जिनमें भाजपा विधायक नीरा यादव को पुस्तकालय विकास समिति, कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह को सदाचार समिति, झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह को पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति, और भाजपा विधायक सीपी सिंह को विधायक निधि अनुश्रवण समिति शामिल हैं।

पुनर्गठित समितियों का कार्यकाल गठन की तिथि से एक वर्ष या पुनर्गठन तक के लिए होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments