KhabarMantraLive: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि मशहूर एनिमेटेड शो ‘द सिम्पसन्स’ ने 16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंदी की भविष्यवाणी की थी। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल शार्क समुद्र के नीचे बिछे इंटरनेट केबल्स को काट देती है, जिससे पूरी दुनिया में इंटरनेट सेवाएं ठप हो जाती हैं।
A prediction is going viral on social media that 16 January the internet will be shut down.
A famous cartoon character, Simpsons has predicted that. His many previous predictions have been proven true. Covid virus and Los Angeles were a few of them.
Agar aisa ho geya, IT valo… pic.twitter.com/Yf1se3FlIe
— Make India Proud 🇮🇳 (@ankushmahajann) January 14, 2025
डोनाल्ड ट्रंप से जोड़ा गया दावा
वीडियो में यह भी कहा गया है कि यह घटना डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण के करीब होगी। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी 2025 को होना तय है। ऐसे में इस दावे की सत्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Simpsons No Internet Prediction For 2025 pic.twitter.com/uVtIPFlEmY
— PaulsCorner21 (@TNTJohn1717) January 13, 2025
क्या है सच्चाई?
फैक्ट-चेकिंग संस्थाओं और विशेषज्ञों का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और संपादित है। ‘द सिम्पसन्स’ शो ने कभी भी ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की। शो में दिखाए गए दृश्य और वायरल वीडियो में कोई समानता नहीं है। ‘द सिम्पसन्स’ व्यंग्य और काल्पनिक कहानियों के लिए जाना जाता है, लेकिन यह दावा महज अफवाह है।
वीडियो के वायरल होने की वजह
फर्जी और सनसनीखेज सामग्री सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती है। इस वीडियो को ‘द सिम्पसन्स’ की प्रतिष्ठा और डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक प्रभाव से जोड़कर पेश किया गया, जिससे यह अधिक वायरल हो गया। इसके अलावा, वैश्विक इंटरनेट बंदी जैसी काल्पनिक स्थिति ने लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया।
‘द सिम्पसन्स‘ की भविष्यवाणियों का इतिहास
‘द सिम्पसन्स’ ने कई बार ऐसी घटनाएं दिखाई हैं, जो बाद में सच साबित हुईं, जैसे स्मार्टवॉच का इस्तेमाल या 2016 में डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह शो व्यंग्य और कल्पना पर आधारित है।
सावधानी बरतें
16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंदी का दावा पूरी तरह से झूठा और एक संपादित वीडियो पर आधारित है। यह ‘द सिम्पसन्स’ के नाम पर बनाई गई एक काल्पनिक कहानी है। ऐसे में इस तरह के दावों पर यकीन करने की बजाय फैक्ट-चेकिंग और विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करें।
Read More : Mahakumbh 2025: अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह, हाईटेक इंतजाम से कांप उठेंगे आतंकी
Read More : जंगल में लकड़ी काटने गयी महिला के साथ हो गया कुछ ऐसा,दहशत में है पूरा गाँव
Read More : गांव-गांव तक पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा, जिले में बनेंगे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल: डॉ. इरफान अंसारी
Read More : स्कूली छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में कारवाई ,प्रिंसिपल का दफ्तर सील
Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM